दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की, फेसबुक मैसेंजर के सभी मैसेज को एक साथ कैसे डिलीट कर सकते है अपने मोबाइल से, दोस्तों मैसेंजर के सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करने के लिए हमें प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी जिसका नाम है Kiwi Browser,
इस ब्राउज़र की मदद से हम क्रोम ब्राउज़र में एक एक्सटेंशन ऐड करेंगे जिसका नाम Fast Delete Facebook Message, दोस्तों सभी मैसेज को मोबाइल से डिलीट करने के लिए हमें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, उसके बाद हम सारे मैसेज को एक साथ एक क्लिक में डिलीट कर पाएंगे, तो चलिए हम जानते है वो सभी प्रोसेस जिससे हम मैसेंजर मैसेज को एक साथ डिलीट कर पाएं, Step 1 - सबसे पहले Kiwi Browser अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें, और ओपन करें, Step 2 - अब ब्राउज़र में Facebookलॉगिन कर लें Step 3 -उसके बाद Chrome Web Store ओपन करें
Step 4 -अब उसमे सर्च करें Fast Delete Facebook, और उसे Add To Chrome कर लें, Step 5 -अब ब्राउज़र में जितने भी Tab ओपन हो रखे है, सभी को Close करके Home Page पे आ जाये, Step 6 - ब्राउज़र में दिए गए 3 डॉट पे क्लिक करें, और सबसे निचे Fast Facebook Delete पे क्लिक करें,
Step 7 - अब आपको STEP 1. OPEN MESSAGES पे Click करना है, अब आपका फेसबुक ओपन हो जायेगा,
Step 8 - अब आपको फिर से ब्राउज़र में दिए गए 3 डॉट पे क्लिक करना है, और सबसे निचे Fast Facebook Delete पे क्लिक करना है, Step 9 - अब STEP 2. DELETE ALL MESSAGES पे क्लिक करें,
Step 10 - अब आपको ब्राउज़र में Tab वाले ऑप्शन पे क्लिक करके Facebook ओपन कर लेना है, और आपको Yes, Delete पे क्लिक करना है,
अब बस आपको इन्तजार करना है, सारे मैसेज डिलीट हो जाने के बाद एक नोटिफिकेशन शो हो जायेगा, मतलब आपके सारे फेसबुक मैसेज डिलीट हो गए !
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की, फेसबुक मैसेंजर के सभी मैसेज को एक साथ कैसे डिलीट कर सकते है अपने मोबाइल से, दोस्तों मैसेंजर के सभी मैसेज को एक साथ डिलीट करने के लिए हमें प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी जिसका नाम है Yandex Browser,
इस ब्राउज़र की मदद से हम क्रोम ब्राउज़र में एक एक्सटेंशन ऐड करेंगे जिसका नाम Facebook Messenger Message Cleaner, दोस्तों सभी मैसेज को मोबाइल से डिलीट करने के लिए हमें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, उसके बाद हम सारे मैसेज को एक साथ एक क्लिक में डिलीट कर पाएंगे, तो चलिए हम जानते है वो सभी प्रोसेस जिससे हम मैसेंजर मैसेज को एक साथ डिलीट कर पाएं,
Step 1 - सबसे पहले Yandex Browser अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें, और ओपन करें, Step 2 - अब ब्राउज़र में टाइप करें facebook mesenger message cleaner और Ok कर दें, Step 3 - जो सबसे पहला लिंक है, उसपे क्लिक करके उसे Add to Chrome कर लें, Step 4 - अब दूसरे Tab में जाके या Home पे जाके Facebook को Login करें, Step 5 - डॉट पे क्लिक करके Facebook को Desktop Version में ओपन करें, Step 6 -ऊपर दिए गए Messenger बटन पे Tap करें, अब आपको कुछ मैसेज दिख रहे होंगे, Step 7 - अब जहाँ m.facebook.com लिखा है, वहां पे m की जगह www कर दे और Go पे क्लिक कर दें ,
Step 8 - अब पहले सभी मैसेज को Scroll Down करके पूरा Load कर लें, ताकि सारे मैसेज एक साथ सेलेक्ट हो सके Step 9 - अब ३ डॉट पे क्लिक करें और Extention पे Tap करें, Messenger Cleaner पे Tap करें, Step 10 - Choose & Delete पे Tap करें, Step 11 - सभी मैसेज को सेलेक्ट करने के लिए all select करें, उसके बाद ऊपर की side दिए गए Delete Selected Message पे Tap करें, अब आपने जितने भी messages सेलेक्ट किये होंगे वो सारे के सारे एक साथ डिलीट हो जायेंगे,
Friends, in this post today, we will know how to delete all the messages of Facebook Messenger together from your mobile, to delete all the messages of Friends Messenger together, we have to install an application from Play Store named Hai Yandex Browser, with the help of this browser we will add an extension in the Chrome browser called facebook mesenger message cleaner, friends, we need to delete all messages from mobile Uc steps must follow, then we will be able to delete a click all messages together, so let us know they are able to delete all the processes that we Messenger message together,
Step 1 - First of all install Yandex Browser in your mobile, and open it, Step 2 - Now type facebook mesenger message cleaner and Ok in the browser, Step 3 - Click on the first link, add it to Chrome, Step 4 - Now go to another tab or go to Home and login to Facebook, Step 5 - Click on dot 3 to open Facebook in the Desktop Version, Step 4 - Tap on the Messenger button above, now you will see some messages, Step 4 - Now where m.facebook.com is written, replace Paym with www and click on Go, Step 4 - Now Scroll Down and load all the messages first, so that all the messages can be selected simultaneously. Step 9 - Now click on the dot and tap on Extention, tap on Messenger Cleaner, Step 10 - Tap on Choose & Delete, Step 11 - Select all to select all the messages, then tap on the Delete Selected Message at the top, now all the messages you have selected will be deleted all at once,
दोस्तों आजकी तारीख में मोबाइल फ़ोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है, हर रोज हमें कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है, या यूँ कहें की आजकल की टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान बना दिया है , लगभग सभी ऑनलाइन काम हम अपने मोबाइल से कर लेते है, बहुत सरे हम अपने प्राइवेट डाटा वगैरह को भी स्टोर करके रख लेते है,
जब इतना सारा काम जब हम ऑनलाइन कर रहे है तो हमें काफी सतर्क रहने की भी जरुरत है, क्यूंकि आजकी तारीख में Online Fraud की संख्यां काफी हद तक बढ़ गयी है, लोग आज फिजिकल क्राइम कम, ऑनलाइन क्राइम ज्यादा कर रहे है, इस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जितना काम आसान हुआ है उससे कई गुना ज्यादा हमारे लिए मुसीबतें कड़ी हो रही है,
आये दिन हमें सुनने में आता रहता है की आज उसके बैंक अकाउंट से इतने पैसे निकाल लिए गए, या आज ये मोबाइल एप्लीकेशन ने आपके प्राइवेट डाटा को चोरी कर लिया, ये किस्से तो आम बात हो गयी है आज के ज़माने में, जितना ज्यादा क्रिमिनल एडवांस होते जा रहे है, उसी तरह हमें भी एडवांस बनना पड़ेगा, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब हम अपना ऑनलाइन फ्रॉड का किस्सा किसी और को सुना रहे होंगे,
लेकिन तब सब कुछ ख़त्म हो चूका होगा, ऐसा कुछ कहानी हमारे साथ घटित हो उससे पहले ही हमें एडवांस बन जाना चाहिए, अगर आप एंड्राइड फ़ोन उसे करने हो तो यूँ ही बेफालतू के एंड्राइड अप्प को इंस्टाल न किया कीजिये, अगर करते भी है तो ये जरूर ध्यान रखें की वो एप्लीकेशन जो हमसे पेर्मिशन मांग रहा है, क्या वो सही है या नहीं,
ऐसे बहुत सारे एंड्राइड एप्लीकेशन है जो आपके बगैर पेर्मिशन के आपके फ़ोन में वो पेर्मिशन ले लेता है, और आपके एंड्राइड फ़ोन के सिक्योरिटी के साथ छेड़छाड़ करता, जिससे आपके प्राइवेट डाटा अंदर ही अंदर कहीं और पहुँच जाता है, फिर आपके प्राइवेट डाटा को चोरी कर उसे अच्छे कीमत पे बेच दिया जाता है, फिर आपके जिंदगी की उलटी गिनती शुरू जाती है,
आज मैं आपको एक ऐसे एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके दवारा आप अपने एंड्राइड फ़ोन में किये गए सभी अनवांटेड सेटिंग्स को देख सकते है, और साथ ही साथ उसे मैन्युअली बंद भी कर सकते है, फिर आपका फ़ोन काफी हद्द तक सिक्योर हो जायेगा,
Step 1 - SAFE अप्प इनस्टॉल करें और ओपन करें, Step 2 - Safe Score अगर येलो आ रहा है तो आपको कई सेटिंग्स को बंद करने होंगे Step 3 - ऊपर की तरफ स्लाइड करें, और देखें की कहाँ पे yellow sign बना हुआ है, उसपे क्लिक करें, Step 4 - जितने भी Symble Red है, उसपे क्लिक करके उस सेटिंग्स को बंद कर दें Step 5 - सभी Red Symble अगर green हो गए हो तो आप समझ लीजिये की आपके फ़ोन की सभी अनवांटेड सेटिंग्स बंद हो गयी है, अब आपको अपने फ़ोन की सिक्योरिटी को लेकर चिंता की जरुरत नहीं, अब आपका फ़ोन बिलकुल सेफ है,
Friends, mobile phone has become a part of our life, everyday we get to see something new, or just say that our life has made life very easy, nowadays technology has done almost all the online work from our mobile. Let's say, we store our private data and so on all the time, when we are doing so much work online, we also need to be very cautious, because today's date In the number of online fraud has increased to a great extent, people are doing more physical crime work, online crime today, the work is getting tougher for us than the work made easy in this technology,
listen to us every day I keep saying that today so much money was withdrawn from his bank account, or today this mobile application has stolen your private data, this story has become common today In modern times, as more criminal advances are happening, in the same way, we also have to become advanced, otherwise the days are not far when we will be sharing our online fraud story with someone else, but then everything will be over, We must become advanced before such a story can happen to us, If you want to do an Android phone, then do not install unnecessary Android apps, even if you do,
then keep in mind that the application that is asking for permission from us, is it right, there are many such Android applications The one who takes that permission in your phone without permission, and tampering with the security of your Android phone, so that your private data is inside And reaches, then your private data is stolen and sold at a good price, then the countdown of your life starts, today I am going to tell you about an Android application by which you can use your Android You can see all the unwanted settings made in the phone, and you can also manually close it, then your phone will be secure for a long time,
Step 1 - Install and open the SAFE app, Step 2 - Safe Score If Yellow is coming then you have to close many settings Step 3 - Slide upwards, and see where the yellow sign is made, click on it, Step 4 - Close all the settings that are Symble Red by clicking on them Step 5 - If all the Red Symble has gone green then you understand that all the unwanted settings of your phone have been turned off, now you do not need to worry about the security of your phone, now your phone is absolutely safe,
भारत की लाइफ लाइन कही जाने वाली इंडियन रेलवे से रोज लाखों लोग सफर करते है, कभी ना कभी आपको भी जरुरत पड़ी होगी इंडियन रेल से सफर करने की, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे की कई बार हमें अर्जेंट में कहीं जाना पड़ जाता है, उस कंडीशन में हम रेल से सफर करते है, रेल का सफर काफी सस्ता और आरामदायक भी होता है, इस लिए हम सभी मिडिल क्लास लोग सबसे पहले ट्रैन से जाना ही पसंद करते है,
लेकिन अगर हम बात करें रेल रिजर्वेशन की, तो रिजर्वेशन करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्यूंकि इसके लिए हम किसी एजेंट को कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर टिकट बुक करवा लेते है या फिर हम खुद ही रेलवे स्टेशन से लाइन में खड़े होके रेल टिकट बुक करवाते है, कई बार तो हमें रेल टिकट बुक कराने के लिए घंटों भर लाइन में खड़ा होना पड़ता है,
ऐसे में बात आती है की काश हम खुद से रेल टिकट बुक कर पाते तो हमें ना ही लाइन में लगना पड़ता और ही किसी एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत पड़ती, आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट से रेल टिकट कैसे बुक कर सकते है, फिर आपको न ही किसी रेलवे एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे देने की जरुरत है, और ना ही घंटों लाइन में खड़े होने की,
IRCTC की Officaial वेबसाइट या फिर IRCTC की एप्लीकेशन से टिकट बुक करने के लिए हमें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, इसके लिए सबसे पहले IRCTC पे हमें एक IRCTC ACCOUNT बनाना होगा, IRCTC Account कैसे बनाते है वो जानने के लिए यहाँ क्लिक करें, उसके बाद हमारे पास किसी भी बैंक का Debit Crad या फिर Internet Banking की जरूरत पड़ेगी, रेल टिकट बुक करने के लिए आप किसी भी Wallet या फिर Bhim Upi का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
Step 1 - Irctc Connect अप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और उसे ओपन करें, या फिर IRCTC की Official वेबसाइट www.irctc.co.in पे जाएँ, Step 2 - अपने User id से लॉगिन करें, Step 3 - 4 डिजिट का PIN सेट करें, Step 4 - Plan My Journey पे क्लिक करें, Step 5 - From और TO स्टेशन सेलेक्ट करें, Step 6 - Journey Date सेलेक्ट करें और Search Train पे क्लिक करें, Step 7 - दिए गए ट्रैन लिस्ट में चेक करें की कौन सी ट्रैन में सीट Available है, फिर Book Now पे क्लिक करें, Step 8 - Add Passenger पे क्लिक करके passenger की डिटेल्स भरें और Book Ticket पे क्लिक करें, Step 9 - कैप्चा बॉक्स पे Captcha एंटर करें और Proceed To Payment पे क्लिक करें, Step 10 - जो भी बैंक या वॉलेट आपके पास हो उसे सेलेक्ट करें और पेमेंट करें, पेमेंट Succesfull होने के बाद आपका टिकट Finaly बुक हो जायेगा,
फोनपे अप्प एक UPI BASED एप्लीकेशन है, जिसे हम पैसे ट्रांसफर या मोबाइल वगैरह रिचार्ज करने में इस्तेमाल कर सकते है, फ़ोनपे के जरिये आप UPI ID और बैंक अकाउंट नंबर के जरिये भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है, फ़ोनपे अप्प अगर आपके मोबाइल में है तो आपको किसी भी दूसरे वॉलेट की जरुरत नहीं है, इसमें आपको किसी दूसरे वॉलेट के जैसे पहले पैसे ऐड करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती, फोनपे वॉलेट बगैर ऐड किये ही सारे ट्रांसैक्शन कर सकते है,
फोनपे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Play Store से इस अप्प को इंस्टाल कर लीजिये, उसके बाद इसे अपने मोबाइल नंबर से रेजिस्टर्ड कर ले, (जो मोबाइल नंबर बैंक में रेजिस्टर्ड हो वही नंबर डालें)
Step 1- ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पे क्लिक करके फोनपे एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये, Step 2 -अब सभी बॉक्स को सही सही भरें, Step 3- अब आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा, उसे भर के सबमिट कर दें, अब आपका फ़ोनपे अकाउंट क्रिएट हो चूका है, अब आपका फोनपे अप्प कुछ इस तरह नजर आ रहा होगा,
फोनपे में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें, -
Step 1- फोनपे अप्प में निचे दिए ऑप्शन में से My Money ऑप्शन को सेलेक्ट करें, Step 2 - Payment Method में Bank Account को सेलेक्ट करें, Step 3 - ''Add New Bank Account पे क्लिक करें, Step 4 - अब अपना बैंक सेलेक्ट करें, जिस बैंक में आपका अकाउंट है, Step 5 - अब आपका अकाउंट डिटेल शो हो रहा होगा, SET BHIM UPI PIN पे क्लिक करें, Step 6 - अब अपना डेबिट कार्ड के लास्ट के 6 dIGIT और MM/YY एंटर करें, और CONTINUE पे क्लिक करें,
Step 7 - अब आपके आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा, उसे एंटर करें, और अपना Desired Upi PIN सेट करें, UPI Pin दोबारा से एंटर करें और सबमिट कर दें, Step 8- अब आप फोनपे के माध्यम से कोई भी ट्रांसैक्शन करने के लिए तैयार है,
फोनपे एप्लीकेशन से पैसे ट्रांसफर कैसे करें,- ( Through UPI ) Step 1 - ''To Contect'' पे क्लिक करें, जिस भी कॉन्टेक्ट को पैसे भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, (आपके जितने भी कॉन्टेक्ट फोनपे पे रेजिस्टर्ड है, वो सब यहाँ शो हो रहे होंगे ) Step 2- किसी दूसरे पर्सन को पैसे भेजने के लिए ''Add Bhim Upi Id'' पे क्लिक करें, Upi Id एंटर करें, और VERIFY BHIM UPI ID पे क्लिक करें, Step 3 - अब जितना पैसा आप भेजना चाहते है, वो एंटर करें, अकाउंट सेलेक्ट करें और सेंड पे क्लिक कर दें, Step 4 - अब अपना UPI PIN एंटर करें और OK कर दें, आपका पेमेंट सक्सेस्फुल्ली ट्रांसफर हो जायेगा,
Step 1 - ''To Account '' पे क्लिक करें, Step 2 - ''Add Bank Account'' पे क्लिक करें, Step 3 - दिए गए Box को सही सही भरें, और कन्फर्म पे क्लिक कर दें, Step 4 - अब अमाउंट डेल, UPI PIN एंटर करके सेंड कर दें, आपका पेमेंट सक्सेस्फुल्ली ट्रांसफर हो जायेगा,
What is phonepe application :-
PhonePe App is an upi based application, which we can use to transfer money or recharge mobile etc., through PhonePe you can also transfer money through UPI ID and bank account number, if PhonePe app is in your mobile You do not need any other wallet, in this you do not need to add money like any other wallet first, PhoneP Wallet without adding all the transactions Can not,
How to use PhonePe :-
To use PhonePe, first install this app from the Play Store, then register it with your mobile number, (enter the same number which is registered in the mobile number bank)
Step 1 - Download the PhonePe application by clicking on the Download button given above,
Step 2 - Now fill all the boxes correctly,
Step 3- Now an OTP will come on your mobile number, fill it and submit it, now your PhonePay account has been created, now your PhonePe app will look something like this,
How to add a bank account to PhonePe :-
Step 1- Select My Money option from the below option in PhonePe app,
Step 2 - Select Bank Account in Payment Method,
Step 3 - Click on add new bank account,
Step 4 - Now select your bank, the bank where you have an account,
Step 5 - Now your account detail will be showing, click on SET BHIM UPI PIN,
Step 4 - Now enter your last debit card ६ dIGIT and MM / YY, and click on CONTINUE
Step 4 - Now you will have an otp on your mobile, enter it, and set your Desired Upi PIN, re-enter the UPI PIN and submit it,
Step 4- Now you are ready to do any transaction through PhonePe,
How to transfer money with PhonePe application :- ( Through UPI )
Step 1 - Click on "To Contect", select any contact you want to send money to, (all your contacts are registered on PhonePe, they will all be shown here)
Step 2 - To send money to another person, click on add bhim upi id, enter upi id, and click on VERIFY BHIM UPI ID,
Step 4 - Now enter the amount of money you want to send, select the account and click on send,
Step 5 - Now enter your UPI PIN and OK, your payment will be successfully transferred,
( Through Bank Account )
Step 1 - Click on "To Account",
Step 2 - Click on "Add Bank Account",
Step 3 - Fill the given pen correctly, and click on confirm,
Step 4 - Now Amount Dell, enter and send UPI PIN, your payment will be successfully transferred,
How To Organize Messaging Inbox in Hindi - Self Gyan
स्मार्ट फ़ोन हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चूका, या यूँ कहे की हम अपने मोबाइल के बिना एक पल भी नहीं रह सकते, आज की तारीख में हम सारा ऑनलाइन काम मोबाइल से कर लेते है, क्यूंकि हमारा स्मार्ट फ़ोन है ही इतना स्मार्ट, चाहे हम मनोरंजन की बात करें या किसी काम की, हमें सब कुछ अपने स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिल जाता है,
ऐसे में जब बात आती है अलग अलग तरह की एक्सपेरिमेंट करने की तो हमें प्ले स्टोर पे लाखों एप्लीकेशन मिल जाता है, जहाँ पे हम कुछ न कुछ नया सिखने की कोशिस करते है, आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे ही एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसको की अगर आप इनस्टॉल कर लेते है अपने फ़ोन में तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन को और भी ज्यादा स्मार्ट बना सकते है,
मैं बात कर रहा Messages Customization की, अगर आप अपने पुराने SMS Inbox से बोर हो चुके है तो इस पोस्ट के साथ जुड़े रहिये, क्यूंकि मैं ऐसे Android App के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे की आपके मोबाइल का Message Inbox बहुत ही सूंदर दिखने लगेगा, क्यूंकि इस एप्लीकेशन में बहुत ही यूनिक फीचर्स है,
जैसे की अगर आप कोई Banking Transaction करते है तो वो सारे Messages एक Category में Show होगा और साथ ही आपके Transaction Messages के आधार पे Bank Balance भी Show होगा, यहाँ तक की अगर कोई आपकी Upcoming Journey होगी तो ये एप्लीकेशन आपके लिए रिमाइंडर का भी काम करेगा, तो है कुछ ख़ास, तो चलिए जानते उस बेहतरीन और लाजवाब एप्लीकेशन के बारे में,
Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोरे से SmartSms Application डाउनलोड कर लें,
Step 2: एप्लीकेशन ओपन करें और सारे Permision Allow कर दे, Step 3:अब आपके फ़ोन में जितने भी मेसेजेस होंगे वो सरे Categery Wise Show हो रहे होंगे,
अब आप खुद देख सकते है, की आपका इनबॉक्स पहले कैसा दीखता था, और अब कितना अच्छा दिख रहा है, तो आप इस तरह से अपने मोबाइल इनबॉक्स को केटेगरी वैसे सजा सकते है, और अपने स्मार्ट फ़ोन को और भी ज्यादा स्मार्ट बना सकते है,
हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप किस तरह अपने Smart Phone से किसी भी डॉक्यूमेंट को SCAN कर सकते है, और साथ ही साथ आप उसे PDF या IMAGE फाइल में भी सेव करके अपने फ़ोन में रख सकते है, क्यूंकि आज की तारीख में सभी काम ऑनलाइन होने लगे है, जैसे की अगर आपको किसी भी JOB के लिए Apply करना है तो Online Apply कर सकते है, और अगर आपको FORM भरना हो तो आप वो भी ऑनलाइन भर सकते है,
ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है Scan किये हुए Document की ताकि हम उसे Upload कर सकें और अपना फॉर्म हम भर पाएं, डॉक्यूमेंट स्कैन करवाने के लिए हम किसी Cyber Cafe में जाते है और कुछ Amount देके हम Document Scan करवाते है, और हमें परेशानी भी होती है,
लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे Android Application के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके द्वारा किसी भी टाइप के डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है, और साथ ही साथ आप उसे PDF FILE या IMAGE FILE में Convert करके फ़ोन में सेव रख सकते है, और आप किसी को भी व्हाट्सप्प, ईमेल Etc के द्वारा भेज भी सकते है, बस हमें जरुरत है तो एक स्मार्टफोन की जिसकी Camera Quality अच्छी हो, ताकि हमारा स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट बिलकुल साफ़ दिख सके,
तो चलिए जानते है हम किसी भी Document को अपने Smart Phone से कैसे Scan कर सकते है,
Step1: सबसे पहले Camscaner अप्प डाउनलोड करें और उसे ओपन करें,
Step 2: जिस भी Document को आप Scan करना चाहते है वो Docs File Camera के सामने रखें,
Step 3: निचे दिए गए Camera Button पे टेप करें और क्लिक करें ,
Step 4: अब Border Line को इधर उधर करके Document Adjust करें, और निचे ''सही'' निसान पे क्लिक करें, Step 5: डॉक्यूमेंट Re-Nmae करने के लिए Docs Headline पे क्लिक करें, और Re-Name कर लें,
Step 6: निचे कुछ Modes दिए गए है, आप उसे Use कर सकते है, और उसके बाद फिर से ''सही'' निसान पे क्लिक करें, Step 7: अब आपका Document Scan Process Complete हो गया है, किसी को SHARE करने के लिए ऊपर दिए गए Share बटन पे क्लिक करें, और आप इसे WhatsApp, Email, Etc के माध्यम से भेज सकते है,
आप पहले से फ़ोन में Saved Document को भी Scan कर सकते है, इसके लिए... Step 1: 3 डॉट पे Click करें,
Step 2: Import From Gallery पे टेप करें,
Step 3: जो भी डॉक्युमनेट स्कैन करना चाहते है उसे सेल्क्ट करें,
Step 4: फिर डॉक्यूमेंट को एडजस्ट करें, और सही के निसान पे टेप करके सेव कर लें,
अब आप इस स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट को कंही भी अपलोड कर सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें,
WhatsApp दुनियां का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Social Messaging App है, जहाँ हर समय Million + Users Online रहते है, WhatsApp आये दिन हमारे लिए कुछ ना कुछ नया अपडेट लाते रहता है, जिसमे कुछ ना कुछ Unique जरूर रहता है, जिससे की हम और भी ज्यादा व्हाट्सप्प के करीब हो जाते है ,
अब व्हाट्सप्प ने हाल ही में एक नया Feature Add किया जिसमे की आप अपने चाहने वालों को stickers भी Send कर सकते है, जब जब व्हाट्सप्प में कुछ इस तरह की फीचर्स को ऐड किया जाता है, तब तब Play Store हजारों ऍप्लिकेशन्स अपलोड किये जाते है, ताकि उसेर्स Third Party Apps के जरिये उन Whatsapp Features का आनंद उठा सके,
WhatsApp Stickers में आप अपना खुद का Sticker भी बना के भेज सकते है, बस इसके लिए आपको 2 थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी, और फिर आप आसानी से अपना खुद का स्टिकेर्स बना के व्हाट्सप्प पे भेज सकते है, और तहलका मचा सकते है,
WhatsApp Stickers बनाने के लिए हमें अपने फोटो के Background को Remove करना होगा, इसके लिए आप किसी भी Background Eraser Apps का इस्तेमाल कर सकते है, मेरी नजर सबसे Best Application ''Background Eraser'' है, और उसके बाद हमें बनाये गए सभी स्टिकेर्स को ''Personal Stickers For Whatsapp'' की की मदद से हमें WhatsApp में Add करना होगा,
Step 2. अब Background Eraser Apps ओपन करें, और ''Load a Photo'' पे क्लिक कर के कोई भी Photo सेलेक्ट कर लें, जिसका आप स्टीकर बनाना चाहते है,
Step 3. अब आप अपने हिसाब से फोटो को Crop कर के ऊपर दिए गए ''Done'' बटन पे क्लिक करें,
Step 4. निचे दिए गए Auto Mode को सेलेक्ट करके आप बैकग्राउंड को रिमूव करें, रिमूव करने के लिए Red Arrow को उस जगह पे ले जाके छोड़े जो आप रिमूव करना चाहते है, आप Manualy भी Background Remove कर सकते है, Ok हो जाने के बाद ऊपर ''Done'' बटन पे क्लिक करें और फिर उसे Save कर लें, इसी तरह कम से कम आपको 3 Stickers बनाने होंगे व्हाट्सप्प में Add करने के लिए,
Step 5. अब आप Personal Stickers For Whatsapp Open करें, जैसे ही ओपन करेंगे वैसे ही आपको सभी स्टिकेर्स दिख जायेगे जो आपने Create किये है, उसके सामने आपको ''Add'' करने का भी Option मिल जायेगा, Add Button की मदद से बनाये गए सभी Stickers को Add कर लें,
Step 6. अब अपना व्हाट्सप्प ओपन करें, और किसी का भी चाट ओपन कर लें, Text Box me Smily Symble पे क्लिक करें और निचे दिए Stickers Section में जाएँ, वहां पे आपके सभी Personal Stickers Show हो जायेंगे जो आपने अभी अभी Add किया है, अब आप अपना स्टिकेर्स किसी को भी सेंड कर सकते है,
किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें ''Comment'' के माध्यम से बता सकते हैं...धन्यवाद
Doston jab se whatsapp hamari jindagi me aaya hai, tab se pata nahi chal paya ki whatsapp hamare liye bana hai ya ham whatsapp ke liye, aaj ki date me sabse jyada use kiya jane social app whatsapp hai, or ho bhi kyu na, kyunki whatsapp aaye din kuch na kuch hamare liye naye features ko add karta rahta hai, jisse ham aur jyada uske prati attrect ho jate hai or sath hi sath use or jyada ham istemal me lene lag jate hai,
ab aajkal to kuchh jyada hi chalan ho gyaa hai WhatsApp Status ka, hamme se jyadatar log per day kuch na kuch status me lagate rahte hai, taki samne wala bhi dekh sake, or uspe apna pyara sa reply kar sake, or dekha jaay to ye ek achha jariya bhi ban gaya hai sabhi ko apne imotions ko show karne ka, is baag dor bhadi jindagi me to bas socil sites hi ek matra jariya rah gaya hai khush rahne ka,apna status lagao or dushron ka status dekho or khush raho,
kai bar jab ham apne doston ka status dekh rahe hote hai to usme se kuch status hame acha lag jata hai, or ahm sochte hai agar ye song mere pas hota to main bhi apne whatsapp status me lagata, lekin ye possible nahi ho pata hai, kyunki abhi tak whatsapp me aisa features nahi aaya hai jisse ki aap kisi ke bhi status ko download karke apne status me laga sako, haan lekin play store me aise bahut sare android applications maujud hai, jisse ki aap kisi bhi dost ka status pasand aane pe aap use third party app ke jariye aasani se download kar sakte hai,
to chaliye main aapko batata hun ek aise application ke bare jisse aap kisi ke bhi status ko aap download kar sakte hai, or apko agar download nahi karna ho to us app ke jariye direct aap apne status me use send kar sakte hai, bager download kiye hi.
Sabse pahle upar diye gaye link pe click karke Application ko Install kar len, or permision allow kar den,
ab aapko yahan pe wo sare status [image or video] dekhne ko mil jayenge, jis jis ka status apne dekh liya hai,
ab apko jo bhi achha lag raha ho, uspe click kijiye or uske baad aap use download kar sakte hai SAVE Button pe click karke, ya phir agar aap Direct Share karna chahte hai apne whatsapp status me to ''SET AS STATUS'' pe click karke direct aap apne whatsapp status me laga sakte hai.
Is topic pe hamne ek video bhi banaya hai, jyada achhe se samjhne ke liye video dekhen....Dhanyabad