नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप किस तरह से अपने मोबाइल या लैपटॉप से Aadhar Card Download कर सकते है, हाल फिलहाल में ही UIDAI ने अपने वेबसाइट में अपडेट किया है, जिसके कारण लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है,
तो चलिए जानते है किस तरह हम आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अपने मोबाइल या लपटप से बगैर किसी परेशानी के, सबसे पहले इस लिंक https://uidai.gov.in/ पे क्लिक करके आधार कार्ड डाउनलोड की ऑफिसियल वेबसाइट पे आ जाइये, अब यहाँ पे Download Aadhar पे क्लिक कीजिये,
अब यहाँ पे 3 विकल्प में से किसी 1 को चुने, Example- अगर आपके पास आधार नंबर है तो आधार को सेलेक्ट करें, अगर आपके पास एनरोलमेंट स्लिप है तो एनरोलमेंट को सेलेक्ट करें, अब निचे दिए गए सभी बॉक्स को सही जानकारी के साथ भरें, Captcha Box में Captcha Enter करने के बाद ''Request Otp'' पे Click करें,
अब आपके Registerd Mobile पे OTP आएगा, वो Enter करने के बाद ''Download Aadhar'' पे Click करे, अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो चूका होगा,
अब आधार कार्ड को Open करने के लिए पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी, पासवर्ड के लिए अपने नाम का फर्स्ट 4 डिजिट और Date Of Birth का लास्ट 4 डिजिट एंटर करें, पासवर्ड के सैंपल के लिए निचे स्क्रीनशॉट देखें, तो इस तरीके से दोस्तों आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है बगैर किसी परेशानी के !
Nice Article
ReplyDelete
ReplyDeletebest knowladge AND best and best articles
ReplyDeleteVery Help full BHAI