Tuesday 16 October 2018

रेलवे ने चलायी छठ पूजा स्पेशल ट्रैन, देखें पूरी लिस्ट - Chhath Pooja Special Train List 2018


जैसा की हम सब जानते है की बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ पर्व है, और हम सब इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाते है, हम छठ पर्व के समय अपने घर से कितने भी दूर क्यों न हो, लेकिन उस समय हम अपने घर जरूर जाते है चाहे हमें यात्रा करने में कितनी भी कठिनाई ही क्यों न हो, लेकिन हम छठ पर्व मनाने अपने गांव शहर जरूर पहुँचते है,

अब ऐसे में सवाल ये आ जाता है की हम पूरे साल अपने गांव अपने शहर से दूर होते है, लेकिन उस टाइम हमें हर हाल में पहुंचना होता है, लेकिन जब हम ट्रैन की टिकट ढूँढ़ते है तो हमें किसी भी ट्रैन की टिकट नहीं मिलती है, क्यूंकि बिहार का सबसे लोकप्रिय पर्व छठ पर्व है, और उस समय हर लोग अपने गांव अपने परिवार के पास जाना चाहता है,

  • आपकी गर्लफ्रेंड ऑनलाइन कब कब आती है, ऐसे पता करें !

और ऐसे में 4 महीने पहले ही सभी ट्रैन की सीट रिज़र्व हो जाती है और यहाँ तक की आपको वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पति है, रेलवे को भी ये पता है की छठ पर्व के टाइम बिहार की ट्रेनों में हद्द से ज्यादा भीड़ होती है, और टिकट की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है, ऐसे में रेलवे हर साल बिहार वासियों के लिए अलग अलग शहर से बिहार के लिए बहुत साडी स्पेशल ट्रेनें चलती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को उनके शहर तक पहुंचा सके,

अगर आप भी रहते है अपने शहर से दूर, और आप भी जाना चाहते है अपने गांव, और परिवार के साथ मानना चाहते है छठ पर्व, तो आज मैं आपको कुछ ऐसे ही स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे की आप अपने लिए टिकट ढूंढ सकते है, और अपने शहर तक पहुँच सकते है,

04404/04403 NDLS - BJU - NDLS AC SPECIAL
www.selfgyan.com

04024/04023 DLI - DBG- DLI AC SPECIAL
www.selfgyan.com

04022/04021 ANVT - PNBE -ANVT AC SPECAIL
www.selfgyan.com

04030/04029 DLI - MFP -DLI From 17 Oct 2018
www.selfgyan.com

04042/04041 ANVT - JYG - ANVT  AC Special
www.selfgyan.com

इसके अलावा भी बहुत साडी ट्रेनें कई शहर से चलाई जा रही है बिहार के लिए, ज्यादा जानकारी के निचे दिए गए लिंक पे कलसिक करें, और सब स्पेशल ट्रैनों की जानकारी पाएं !

0 comments: