व्हाट्सप्प इंडिया का सबसे Populer Messaging App है, जिसके पास Million + Active Users है, इसीलिए WhatsApp ने अपने Users के लिए एक नयी Service Provide की है जिसमे की WhatsApp Users चाहे तो WhatsApp Beta Testing Programe का हिस्सा बन बन सकते है, या कहें तो WhatsApp Beta Users बन सकते है,
जहाँ वो व्हाट्सप्प की तरफ से दी जाने वाली सभी Ltest Updates को Use कर सकते है बांकी दूसरे Active Users से पहले, WhatsApp में जब भी कोई Updates दी जाती है तो सबसे पहले वो Beta Users के पास पहुँचता है, उसके कुछ दिन बाद ही बांकी Users को Update दिया जाता है, क्यूंकि अगर कुछ भी कमी रही तो वो अपडेट में उसे ठीक कर दोबारा से अपडेट दे सकते, और बांकी उसेर्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो,
कैसे Insatall करें WhatsApp Beta Version :-
Step 1: दिए गए लिंक पे क्लिक करें https://play.google.com/apps/testing/com.whatsapp
Step 2: Make Sure की आप अपने Chrome Browser में Gmail Id से Logged in है,
Step 3: निचे दिए गए ऑप्शन “Become A Tester” पे क्लिक करें
Step 4: अब आप WhatsApp Beta Testing Programe का हिस्सा बन चुके है
Step 5: WhatsApp Beta Users बनने के बाद अपने SmartPhone में Play Store Open करें,
उसके बाद 3 Dots पे क्लिक करें
Step 6: My Apps & Games में जाएँ
Step 7: Installed Apps में जाएँ
Step 8: WhatsApp ढूंढें
Step 9: अब WhatsApp को यहाँ से Update करें,
Step 10: 1 से 5 मिनट के अंदर आपका WhatsApp "Beta Version" में Update हो जायेगा
WhatsApp Beta Testing Programe को Quit कैसे करें :-
WhatsApp Beta Testing Programe एक Optional Programe है, जिसे आप जब चाहे तब आप Beta Testing Programe से Quit कर सकते है, Beta Version Uninstall करने के लिए Chrome Browser में ''WhatsApp Beta Testing Programe'' पेज पे जाये और निचे दिए ऑप्शन ‘Leave the testing program’ पे क्लिक करें,
अब आपको एक मैसेज शो हो रहा होगा जिसमे लिखा होगा ‘You have left the test’ मतलब आप Finaly WhatsApp Beta Testing Programe को Quit कर चुके है, अब आप अपने SmartPhone से WhatsApp Uninstall कर दोबारा से Install कर लें, फिर आपका वही पुराना व्हाट्सप्प आ जायेगा,
तो आप इस तरह व्हाट्सप्प का बीटा वर्शन अपने स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल या अनइंस्टाल कर सकते है, किसी भी तरह की परेशानी आने पे निचे दिए गए वीडियो देखें !
0 comments: