नमस्कार दोस्तों, selfgyan.com पे आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है, दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूँ की आप किस तरह घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Online Driving License के लिए Apply कर सकते है वो भी बगैर किसी DL Agent की मदद के,
आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर तक सिर्फ और सिर्फ 300 रूपये के अंदर बन के पहुँच सकता है, अगर आप मेरे बताये गए सभी Steps को अगर फॉलो करते है तो, तो चलिए जानते है हम किस तरह Online Driving License के लिए Apply कर सकते है बगैर किसी DL Agent की मदद के,
Step 1: दिए गए लिंक पे क्लिक करें https://parivahan.gov.in/parivahan/
Step 2: Online Services में ''Driving License Related Services'' Select करें
Step 3: STATE Select करें जहाँ से आप Apply करना चाहते हैं
Step 4: Left Side में दिए गए Apply Online में ''New Learners License'' Select करें
Step 5: सभी Stages बताये गए हैं, जिसे हम Follow कर Process कम्पलीट करेंगे. Continue पे Click करें
Step 6: अगर आप Physically Challenged वगैरह है तो सेलेक्ट करें, अन्यथा Submit पे क्लिक करें
Step 7: दिए गए सभी बॉक्स को CAREFULLY FILL करें, Make Sure की भरे गए सभी Information बिलकुल सही हों
Step 8: सभी Data Fill करने के बाद निचे दिए गए Submit Button पे क्लिक करें
Step 9: Submit करने के बाद आपको इस तरह की Slip मिलेगी, इसे Save कर लें, और इसकी 1 Copy Print Out कर लें
अब आपके मोबाइल पे 1 SMS आया होगा, जिसमे लिखा होगा की आप अपने ID Proof, Photos, Fee Payment के साथ RTO Office पहुंचे, ताकि आप अपने द्वारा किये गए सभी ऑनलाइन प्रोसेस को कम्पलीट करवा सकें !
Note:- RTO Offiice जाते समय ध्यान रहे की आपके पास खुद की बाइक या कार जरूर हों, ताकि आप वहां पे Driving Test दे सकें !
अगर आप चाहें तो आगे की प्रोसेस भी आप ऑनलाइन कर सकते है, जैसे कि Document Upload, Fee Pyament or Driving Test Slot Booking, अन्यथा आप सभी जरुरत के Document के साथ अपने RTO OFFICE पहुंचे, वही पे आपके बचे हुए सभी Process को Complete कर दी जाएगी !
इस टॉपिक पे मैंने वीडियो भी बनाया है, आप चाहे तो देख सकते है, ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके !
0 comments: