Monday, 19 August 2019

PhonePe Kaise Istemal Kare? PhonePe Kaise Use Kare – जानें PhonePe Se Paise Transfer Kaise Kare सरल भाषा में!


फोनपे एप्लीकेशन क्या है :-

फोनपे अप्प एक UPI BASED एप्लीकेशन है, जिसे हम पैसे ट्रांसफर या मोबाइल वगैरह रिचार्ज करने में इस्तेमाल कर सकते है, फ़ोनपे के जरिये आप UPI ID और बैंक अकाउंट नंबर के जरिये भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है, फ़ोनपे अप्प अगर आपके मोबाइल में है तो आपको किसी भी दूसरे वॉलेट की जरुरत नहीं है, इसमें आपको किसी दूसरे वॉलेट के जैसे पहले पैसे ऐड करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती, फोनपे वॉलेट बगैर ऐड किये ही सारे ट्रांसैक्शन कर सकते है,



फोनपे इस्तेमाल कैसे करे :-

फोनपे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Play Store से इस अप्प को इंस्टाल कर लीजिये, उसके बाद इसे अपने मोबाइल नंबर से रेजिस्टर्ड कर ले, (जो मोबाइल नंबर बैंक में रेजिस्टर्ड हो वही नंबर डालें)

 PhonePe App

Step 1- ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पे क्लिक करके फोनपे एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये,
Step 2 -अब सभी बॉक्स को सही सही भरें,
Step 3- अब आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP  आएगा, उसे भर के सबमिट कर दें, अब आपका फ़ोनपे अकाउंट क्रिएट हो चूका है, अब आपका फोनपे अप्प कुछ इस तरह नजर आ रहा होगा,



फोनपे में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें, -

Step 1 - फोनपे अप्प में निचे दिए ऑप्शन में से My Money ऑप्शन को सेलेक्ट करें,
Step 2 - Payment Method में Bank Account को सेलेक्ट करें,
Step 3 - ''Add New Bank Account पे क्लिक करें,
Step 4 - अब अपना बैंक सेलेक्ट करें, जिस बैंक में आपका अकाउंट है,
Step 5 - अब आपका अकाउंट डिटेल शो हो रहा होगा, SET BHIM UPI PIN पे क्लिक करें,
Step 6 - अब अपना डेबिट कार्ड के लास्ट के 6 dIGIT और MM/YY  एंटर करें, और CONTINUE पे क्लिक करें,


Step 7 - अब आपके आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा, उसे एंटर करें, और अपना Desired Upi PIN सेट करें, UPI Pin दोबारा से एंटर करें और सबमिट कर दें,
Step 8 - अब आप फोनपे के माध्यम से कोई भी ट्रांसैक्शन करने के लिए तैयार है,



फोनपे एप्लीकेशन से पैसे ट्रांसफर कैसे करें,- 
( Through UPI ) 

Step 1 - ''To Contect'' पे क्लिक करें, जिस भी कॉन्टेक्ट को पैसे भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, (आपके जितने भी कॉन्टेक्ट फोनपे पे रेजिस्टर्ड है, वो सब यहाँ शो हो रहे होंगे )
Step 2- किसी दूसरे पर्सन को पैसे भेजने के लिए ''Add Bhim Upi Id'' पे क्लिक करें, Upi Id एंटर करें, और VERIFY BHIM UPI ID पे क्लिक करें,
Step 3 - अब जितना पैसा आप भेजना चाहते है, वो एंटर करें, अकाउंट सेलेक्ट करें और सेंड पे क्लिक कर दें,
Step 4 - अब अपना UPI PIN एंटर करें और OK कर दें, आपका पेमेंट सक्सेस्फुल्ली ट्रांसफर हो जायेगा,


( Through बैंक अकाउंट )

Step 1 - ''To  Account '' पे क्लिक करें,
Step 2 - ''Add Bank Account'' पे क्लिक करें,
Step 3 - दिए गए Box को सही सही भरें, और कन्फर्म पे क्लिक कर दें,
Step 4 - अब अमाउंट डेल, UPI PIN एंटर करके सेंड कर दें, आपका पेमेंट सक्सेस्फुल्ली ट्रांसफर हो जायेगा,



What is phonepe application :-

PhonePe App is an upi based application, which we can use to transfer money or recharge mobile etc., through PhonePe you can also transfer money through UPI ID and bank account number, if PhonePe app is in your mobile You do not need any other wallet, in this you do not need to add money like any other wallet first, PhoneP Wallet without adding all the transactions Can not,


How to use PhonePe :-


To use PhonePe, first install this app from the Play Store, then register it with your mobile number, (enter the same number which is registered in the mobile number bank)
Step 1 - Download the PhonePe application by clicking on the Download button given above,
Step 2 - Now fill all the boxes correctly,
Step 3- Now an OTP will come on your mobile number, fill it and submit it, now your PhonePay account has been created, now your PhonePe app will look something like this,


How to add a bank account to PhonePe :-

Step 1- Select My Money option from the below option in PhonePe app,
Step 2 - Select Bank Account in Payment Method,
Step 3 - Click on add new bank account,
Step 4 - Now select your bank, the bank where you have an account,
Step 5 - Now your account detail will be showing, click on SET BHIM UPI PIN,
Step 4 - Now enter your last debit card ६ dIGIT and MM / YY, and click on CONTINUE
Step 4 - Now you will have an otp on your mobile, enter it, and set your Desired Upi PIN, re-enter the UPI PIN and submit it,
Step 4- Now you are ready to do any transaction through PhonePe,


How to transfer money with PhonePe application :-
( Through UPI )

Step 1 - Click on "To Contect", select any contact you want to send money to, (all your contacts are registered on PhonePe, they will all be shown here)
Step 2 - To send money to another person, click on add bhim upi id, enter upi id, and click on VERIFY BHIM UPI ID,
Step 4 - Now enter the amount of money you want to send, select the account and click on send,
Step 5 - Now enter your UPI PIN and OK, your payment will be successfully transferred,

( Through Bank Account )

Step 1 - Click on "To Account",
Step 2 - Click on "Add Bank Account",
Step 3 - Fill the given pen correctly, and click on confirm,
Step 4 - Now Amount Dell, enter and send UPI PIN, your payment will be successfully transferred,

Sunday, 4 March 2018

तत्काल टिकट Software से नहीं Tricks से बुक होता है, 5 Hidden Tricks To Book 100% Confirm Tatkal Ticket just in 30 second 2018

www.selfgyan.com

How to Book 100% Confirm Tatkal Ticket in just 30 second 2018 in Hindi - हिंदी


नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूँ 5 ऐसे Important Tricks, जिसे इस्तेमाल कर आप आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर पाओगे,जो भी ट्रिक्स मैं आज आपको बताने वाला हूँ वो मैं खुद काफी समय से अप्लाई कर रहा हूँ,और रेस्पॉन्स अच्छा आने के कारन मैं आप सभी से शेयर कर रहा हूँ ताकि आप सभी भी टिकट बुक कर पाएं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की अगर भी आप ये ट्रिक्स को अप्लाई करते है तो 101% कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे !

1. कम से कम 3-5 IRCTC यूजर ID हो आपके पास, अगर नहीं है तो आप अपने परिवार के किसी के भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर आप IRCTC USER ID बना सकते है, जितनी ज्यादा ID रहेगी उतनी ज्यादा जगह हम Login कर पाएंगे और उतना ही ज्यादा Chance रहेगा की हमें Confirm Ticket मिल जाये, कई बार IRCTC का सर्वर ओवरलोड होने के कारन डाउन हो जाता है,उस कंडीशन में बहुत से लोगों का टिकट बन जाता है और बहुतों का नहीं, उस कंडीशन में भी अगर 5 ID में से कोई भी सबसे फ़ास्ट निकल गया तो समझो आपका टिकट बन गया,तत्काल टिकट बुक करते समय छोटी से छोटी बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है, 1, 1 सेकंड कीमती होता है।


2. Chrome Browser ko switch karke Rakhen, switch karne se aapke 1 hi Laptop/ Desktop pe 5 chrome browser install ho jayenge, isse ye hoga ki Irctc Logout Error nahi aayega, aapne notice kiya hoga ki aap 1 hi browser me alag Tab open karke jab aap dushre id se login karte hai irctc ko to irctc pahle wale ko logout kar deta hai, leki mere bataye gaye tarike login karenge to koi bhi Error nahi aayega aapko, chaliye sabse pahle switch karna sikh leten hai.


  •      a. Chrome Browser ki setttings me jaye...
www.selfgyan.com


  •                 b. Manage Other People pe Click karen...

www.selfgyan.com


  •                 c. Add Person pe click karen...
www.selfgyan.com


  •                  d. ADD pe Click karen..
www.selfgyan.com


  •                    e. Ab aap Desktop dekh rahe honge ki 2 chrome aa chuka                        hai, isi tarah se aap chrome browser switch kar len...
www.selfgyan.com


3. जो भी AutoFill आप इस्तेमाल करते हो, उसमे खास बात का ध्यान रखे की क्या वो Autofill IRCTC पे आने वाले Ads को ब्लॉक कर पता है की नहीं, क्यूंकि Ads आने के कारन IRCTC Slow Load होता है, जिससे की हमें देरी होगी टिकट बुक करने में, मैं Tatkal Now का इस्तेमाल करता हूँ, ये IRCTC पे आने वाले सभी एड्स को ब्लॉक कर देता है और मुझे आसानी होती है टिकट बुक करने में !

www.selfgyan.com
4. Passenger Page पे भी खास ध्यान रखें की अगर आपको Lower Seat की जरुरत न हो तो आप Berth Preference में No Preference ही रहने दें, इससे भी हमारा टिकट जल्दी बुक होता है, मान लीजिये आपने 4 लोग ट्रेवल करने वाले है और आपने सभी पैसेंजर के लिए Lower Upper Lower Upper सेलेक्ट कर लिया, अब होता क्या है irctc सबसे पहले आपके द्वारा दिए गए सीट को ढूंढता है, वो सीट ना मिलने पर आपको कोई और सीट दे देता है, मैं आपको यही समझाना चाहता हूँ की अगर आप Lower Upper की जगह No Preference ही रहने देते तो IRCTC के नज़र जो भी सबसे पहले 4 Seat नज़र आयेगा वो आपको दे देगा, और इसमें हमारा chance भी ज्यादा रहेगा कन्फर्म टिकट बुक होने का...


www.selfgyan.com

5. आखिरी Tricks है Payment की, Payment करने के लिए हमेशा DEBIT CARD का इस्तेमाल करें, इंटरनेट बैंकिंग में OTP आता है जिससे की लगभग 8-14 सेकंड Waste हो जाता है, इसीलिए Debit Card का उपयोग करें, मेरे Experiance में 6 बैंक काफी Fast Payment करता है तत्काल टिकट बुकिंग करते वक़्त...

     (a.) Sbi  (b.)  Hdfc  (c.) Union Bank  (d.) Canara Bank  (e.) Andhra Bank  (f.) Indian Bank



आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये ट्रिक्स पसंद आयी होगी, और आप काफी अच्छे से समझ गए होंगे, फिर भी अगर कहीं भी आपको परेशानी आती है तो आप मुझे निचे कमेंट करके पूछ सकते है, मैं आपके हर  सवाल का जरूर जवाब दूंगा !!!   धन्यवाद


मैंने इस टॉपिक पे एक वीडियो भी बनाया है, आप चाहे तो देख सकते है ताकि आप आसानी से समझ सको