Saturday, 9 February 2019

Mobile Se Document Scan Kaise Karen - मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करें


हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप किस तरह अपने Smart Phone से किसी भी डॉक्यूमेंट को SCAN कर सकते है, और साथ ही साथ आप उसे PDF या IMAGE फाइल में भी सेव करके अपने फ़ोन में रख सकते है, क्यूंकि आज की तारीख में सभी काम ऑनलाइन होने लगे है, जैसे की अगर आपको किसी भी JOB के लिए Apply करना है तो Online Apply कर सकते है, और अगर आपको FORM भरना हो तो आप वो भी ऑनलाइन भर सकते है,

ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है Scan किये हुए Document की ताकि हम उसे Upload कर सकें और अपना फॉर्म हम भर पाएं, डॉक्यूमेंट स्कैन करवाने के लिए हम किसी Cyber Cafe में जाते है और कुछ Amount देके हम Document Scan करवाते है, और हमें परेशानी भी होती है,

लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे Android Application के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके द्वारा किसी भी टाइप के डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है, और साथ ही साथ आप उसे PDF FILE या IMAGE FILE  में Convert करके फ़ोन में सेव रख सकते है, और आप किसी को भी व्हाट्सप्प, ईमेल Etc के द्वारा भेज भी सकते है, बस हमें जरुरत है तो एक स्मार्टफोन की जिसकी Camera Quality अच्छी हो, ताकि हमारा स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट बिलकुल साफ़ दिख सके,

तो चलिए जानते है हम किसी भी Document को अपने Smart Phone से कैसे Scan कर सकते है, 

Step1: सबसे पहले Camscaner अप्प डाउनलोड करें और उसे ओपन करें,



Step 2: जिस भी Document को आप Scan करना चाहते है वो Docs File Camera के सामने रखें,

Step 3: निचे दिए गए Camera Button पे टेप करें और क्लिक करें ,


Step 4: अब Border Line को इधर उधर करके Document Adjust करें, और निचे ''सही'' निसान पे क्लिक करें,
Step 5: डॉक्यूमेंट Re-Nmae करने के लिए Docs Headline पे क्लिक करें, और Re-Name कर लें,

Step 6: निचे कुछ Modes दिए गए है, आप उसे Use कर सकते है, और उसके बाद फिर से ''सही'' निसान पे क्लिक करें,
Step 7: अब आपका Document Scan Process Complete हो गया है, किसी को SHARE करने के लिए ऊपर दिए गए Share बटन पे क्लिक करें, और आप इसे WhatsApp, Email, Etc के माध्यम से भेज सकते है,


आप पहले से फ़ोन में Saved Document को भी Scan कर सकते है, इसके लिए... 

Step 1: 3 डॉट पे Click करें,

Step 2: Import From Gallery पे टेप करें,

Step 3: जो भी डॉक्युमनेट स्कैन करना चाहते है उसे सेल्क्ट करें,

Step 4: फिर डॉक्यूमेंट को एडजस्ट करें, और सही के निसान पे टेप करके सेव कर लें,


अब आप इस स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट को कंही भी अपलोड कर सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें,

0 comments: