Tuesday 10 April 2018

Google My Activaity - गूगल को सब कुछ पता है आपके बारे में - आपकी हर Activity पे रखता है नजर

www.selfgyan.com

क्या हम Internet पे प्राइवेट हैं:-

आज की तारीख में अगर आप यह सोचते हैं की इंटरनेट पे मैं जो भी काम कर रहा हूं या जो भी सर्च कर रहा हूं, वो बिलकुल प्राइवेट है, बिलकुल Secure है, मेरे अलावा कोई भी नहीं जान सकता तो, ये कहना आज की तारीख में बिल्कुल गलत होगा,


क्यूंकि जब आप इंटरनेट पर आ चुके हैं तो आप प्राइवेट रहे ही नही, शायद आपको पता न हो लेकिन आपकी जानकारी के लिए दूँ की आपने आज तक जो भी अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से इन्टरनेट पे करम काण्ड किये है, वो सभी Personal Data Google पे Save है, यहाँ तक की अभी जो ये पोस्ट आप पढ़ रहे ये भी Google पे Save हो चूका है, ये सारी Details आप कैसे देख सकते है आगे मैं बताऊंगा,


Facebook से Personal Data Leaked:-

अगर आप Sicial Sites पे Reguler Active रहते है तो आपको पता होगा की, कुछ टाइम पहले वर्ल्ड की No-1 Social Site Facebook से User Personal Information के साथ खिलवाड़ हुआ था, और लगभग 10 Million लोगो का Data Leak हुआ था, इससे हमें कोई नुक्सान तो नही हुआ, क्यूंकि  हम Facebook पे Photos Videos के अलावा और कोई पर्सनल इनफार्मेशन शेयर ही नहीं करते है,

आप फेसबुक से ही आईडिया लगा सकते है की, जब आप फेसबुक पे फोटो विडियो के अलावा कुछ भी पर्सनल पोस्ट नहीं करते है, तब भी आपका पर्सनल इनफार्मेशन लीक हो रहा है और  किसी के काम आ रहा है, लेकिन गूगल तो आपके बहुत सारे पर्सनल इनफार्मेशन को Save रखता है,


अगर मैं गूगल बाबा की बात करूँ तो आप क्या कहेंगे, क्यूंकि हम सुबह से शाम तक में ना जाने कितनी बार गूगल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है, बहुत कुछ देखते रहते है, Simple Language में अगर मैं कहूँ तो हम गूगल के बिना आज की DATE में कोई भी ऑनलाइन काम  कर ही नहीं सकते हैं,


क्यूंकि आज की ये Techno Based World में हम जो भी ऑनलाइन काम करते है, उसमे से लगभग सभी प्रोडक्ट गूगल के ही है, एक तरह से गूगल के सभी प्रोडक्ट हमारे लाइफ का हिस्सा बन चूका है, India ही नहीं लगभग सभी देशो में Google का राज है. हमें Internet पर कुछ भी Search करना होता है. तो हम हमेशा Google का use करते है, क्यूंकि गूगल हमें One Click में लाखों Result दे देता है,


चलिए विस्तार से जानते है,
  • हम जो 'Chrome Browse' इस्तेमाल करते है, वो गूगल का ही Product है,
  • हम जो 'Gmail' Use करते है वो भी Google का ही Product है,
  • हम जो 'MAP' Use करते है वो भी गूगल का का ही Product है,
  • हम जो स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते है, उसमे जो 'Android' है, उसका भी मालिक गूगल है,
  • हम जो YOUTUBE पे विडियो देखते है, वो YOUTUBE भी गूगल की Service है,
  • हम जो 'Googel Drive' Use करते है, वो भी गूगल का ही Product है,

यानि हम आज के समय पर Mobile, Laptop पर जो भी Activity करते है, उन सभी Activity के बारे में Google को पता होता है, और वो हमारे बारे में सब कुछ जानता है, हम Internet पर कौन सा Video देख रहे है? गूगल पर क्या सर्च कर रहे है? मोबाइल पर कौन सा App Open कर रहे है? कहा जा रहे है? इन सभी के बारे में Google हर एक Second का हिसाब रखता है और सभी इनफार्मेशन को Save रखता है.


ऐसे जाने अभी तक आपने क्या क्या सर्च किया है:-

www.selfgyan.com

  • सबसे पहले https://myactivity.google.com/myactivity पे जाएँ और अपने Gmail id से लॉग इन कर लें, अगर आप अपने Gmial id से पहले से Login हैं तो अपने आप Auto Login हो जायेगा,
  • यहाँ पे आपको पूरी Details मिल जाएगी, जो जो आपने अभी तक में Google पे Search किया है,
  • Example- Android की जानकारी के लिए Android पे और YouTube के लिए YouTube पे Click करें,,
  • जैसा की आप Screenshot में देख सकते है की मैं अभी इस पोस्ट को लिख रहा था, और ये My Activity में Show कर रहा है,
  • यहाँ पे आपको वो सारी History मिल जाएगी, जो आपने आपने अभी तक Search किया है,


इस तरह हम Google MyActivity की मदद से अपने सभी Search history को check कर सकते है.  Google के अनुसार वह User Data को इस लिए Track और save करता है. ताकि वह अपने Advertising Network को बेहतर बना सके, और आपके Search के अनुसार आपको Advertisement Show कर सके !


0 comments: