Saturday 2 February 2019

Make your own WhatsApp Stickers - अपना खुद का स्टीकर कैसे बनाये?


WhatsApp दुनियां का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Social Messaging App है, जहाँ हर समय Million + Users Online रहते है, WhatsApp आये दिन हमारे लिए  कुछ ना कुछ नया अपडेट लाते रहता है, जिसमे कुछ ना कुछ Unique जरूर रहता है, जिससे की हम और भी ज्यादा व्हाट्सप्प के करीब हो जाते है ,


अब व्हाट्सप्प ने हाल ही में  एक नया Feature Add किया जिसमे की आप अपने चाहने वालों को stickers भी Send कर सकते है, जब जब व्हाट्सप्प में कुछ इस तरह की फीचर्स को ऐड किया जाता है, तब तब Play Store हजारों ऍप्लिकेशन्स अपलोड किये जाते है, ताकि उसेर्स Third Party Apps के जरिये उन Whatsapp Features का आनंद उठा सके,


WhatsApp Stickers में आप अपना खुद का Sticker भी बना के भेज सकते है, बस इसके लिए आपको 2 थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी, और फिर आप आसानी से अपना खुद का स्टिकेर्स बना के व्हाट्सप्प पे भेज सकते है, और तहलका मचा सकते है,

WhatsApp Stickers बनाने के लिए हमें अपने फोटो के Background को Remove करना होगा, इसके लिए आप किसी भी Background Eraser Apps का इस्तेमाल कर सकते है, मेरी नजर सबसे Best Application ''Background Eraser'' है, और उसके बाद हमें बनाये गए सभी स्टिकेर्स को ''Personal Stickers For Whatsapp'' की की मदद से हमें WhatsApp में Add करना होगा,





Step 1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Background Eraser और Personal Stickers For Whatsapp इनस्टॉल कर लें



 
 Background Eraser
                                                 
Step 2. अब Background Eraser Apps ओपन करें, और ''Load a Photo'' पे क्लिक कर के कोई भी Photo सेलेक्ट कर लें, जिसका आप स्टीकर बनाना चाहते है,

Step 3. अब आप अपने हिसाब से फोटो को Crop कर के ऊपर दिए गए ''Done'' बटन पे क्लिक करें,

Step 4. निचे दिए गए Auto Mode को सेलेक्ट करके आप बैकग्राउंड को रिमूव करें, रिमूव करने के लिए Red Arrow को उस जगह पे ले जाके छोड़े जो आप रिमूव करना चाहते है, आप Manualy भी Background Remove कर सकते है, Ok हो जाने के बाद ऊपर ''Done'' बटन पे क्लिक करें और फिर उसे Save कर लें, इसी तरह कम से कम आपको 3 Stickers बनाने होंगे व्हाट्सप्प में Add करने के लिए,

Step 5. अब आप Personal Stickers For Whatsapp Open करें, जैसे ही ओपन करेंगे वैसे ही आपको सभी स्टिकेर्स दिख जायेगे जो आपने Create किये है, उसके सामने आपको ''Add'' करने का भी Option मिल जायेगा, Add Button की मदद से बनाये गए सभी Stickers को Add कर लें,

Step 6. अब अपना व्हाट्सप्प ओपन करें, और किसी का भी चाट ओपन कर लें, Text Box me Smily Symble पे क्लिक करें और  निचे दिए Stickers Section में जाएँ, वहां पे आपके सभी Personal Stickers Show हो जायेंगे जो आपने अभी अभी Add किया है, अब आप अपना स्टिकेर्स किसी को भी सेंड कर सकते है,

किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमें ''Comment'' के माध्यम से बता सकते हैं...धन्यवाद 

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखें 

0 comments: