Thursday 8 March 2018

How To Remove Pattern Lock of Oppo & Vivo Mobile Phones in Hindi

How To Remove Pattern Lock of Oppo,Vivo & Samsung Mobile Phones in Hindi



नमस्कार दोस्तों, SelfGyan.com के एक और पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की किस तरह से आप Pattern Lock या Password Lock तोड़ सकते है, क्यूंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है, हमारे घर में छोटे बच्चे हमारे फ़ोन में Game वगेरह खेलते रहते है, ऐसे में कुछ से कुछ करते करते हमारे फ़ोन को लॉक कर देते है,



फिर या तो हमें Compony में फ़ोन को ले जाना पड़ता है, या फिर किसी मोबाइल शॉप पे, जब आप मोबाइल शॉप पे लेके जाते है तो वहां पे वो 200 से 300 रूपये Charge करते है Lock तोड़ने के,


लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ, जिससे की आप खुद से ही अपने फ़ोन का लॉक तोड़ सकते है बगेर किसी परेशानी के, 
     
                    
  Mobile को Hard Reset/Lock तोड़ने की जरुरत कब पड़ती है,

  • अगर हम Phone का password भूल जाते है.
  • हमें अगर अपना फ़ोन किसी को बेचना हो.
  • New Phone Buy करने के बाद पुराना Phone Use ना करना हो.
 सभी Phone को Reset करने के दो तरीके होते है.
  1. Phone के Setting में जाकर UI के Help से फ़ोन को Reset करना.
  2. Phone को recovery mode से reset करना.
पहला तरीका लगभग सभी phones में एक जैसा होता है और हमें Setting में जाकर Phone को reset करना होता है. यहाँ एक आसान तरीका है लेकिन यह तरीका हमेशा नहीं काम करता है. जैसे की अगर हम फ़ोन का Password भूल गए है तो इस तरह से फ़ोन को Reset नहीं कर सकते है.
दूसरा तरीका थोडा कठिन है, लेकिन Mobile Phone reset करने के लिए यह सबसे Best तरीका है और यह तरीका हमेशा काम करता है. चाहे फ़ोन का password पता हो या ना हो,
Mobile Reset करने से पहले ये Tips जरुर ध्यान में रखे,
  • Phone Hard reset करने एक बाद हमारे Mobile का Internal Storage में save सारा Data Permanently Delete हो जाता है. ऐसे में अगर कोई Important information मोबाइल में save है तो उसे Drive या Local Storage में Save कर ले.
  • Mobile Setting में backup नाम का एक Option होता है, जो हमारे Phone से सभी Data का Automatically और manually backup Email पर save करता है. ऐसे में इस option में अपना Email Id जरुर Add करे. ताकि अगर कभी Phone Password भूल जाये और Phone को reset करने की जरुरत पड़ जाये तो Data फिर से restore किया जा सके.
  • हम सभी को पता है हमारे Phone में बहुत से Important Finaicial Information, personal Information और Professional Data Save करते है. ऐसे में जब भी अपना Old Phone किसी को Sell करे तो उसे Complete reset करना ना भूले.

Hard Reset करने के लिए बस हमें कुछ आसान से Step Follow करने होते है उसके बाद हमारा Phone Complete clean हो जाता है.
Step 1 सबसे पहले हमें अपने phone का Power Button Press करके Phone को Switch Off करना होता है.
Step 2 Phone Switch Off हो जाने के बाद Volume Down button और Power Button को एक साथ कुछ समय के लिए Press करे रखना होता है.
Step 3 अब हमारे सामने Logo का Screen open होगा, कुछ ही सेकंडो में Recovery Mode open हो जायेगा,
Step 4 अब हमारे सामने बहुत से Option नज़र आयेंगे, यहाँ पे हमें “Wipe Data and Factory Reset” option को Select करना होगा, Volume UP & Volume Down की मदद से “Wipe Data and Factory Reset” को select करें और फिर एक बार Power Button पे click कर दें,
Step 5 अगले Window में ''Delete All User Data'' को select करें और फिर एक बार Power Button को Press करें, अब आप आप देखेंगे की Formating Start हो चुकी है,


  • फ़ोन को Reset होने में लगभग 10 मिनट तक का भी समय लग सकता है, ज्यादा जानकारी के लिए विडियो देखें.....धन्यवाद 

7 comments:

  1. wipe data me inter karane per password magata hai

    ReplyDelete
  2. mobail lak ho gaya hai password mag raha hai kholne ka tarika bataye

    ReplyDelete
  3. Hy.....agar pH Ka pattern bhul Jaye to pH ka pattern kase tode....Bina shop par Jaye Mera pH Vivo 1904

    ReplyDelete
  4. Realme5 pattern mode how to unlock

    ReplyDelete