Thursday, 22 August 2019

IRCTC से Train टिकट कैसे Book करें? – Mobile Se Train Ticket Kaise Book Karen 2019 By Self Gyan



भारत की लाइफ लाइन कही जाने वाली इंडियन रेलवे से रोज लाखों लोग सफर करते है, कभी ना कभी आपको भी जरुरत पड़ी होगी इंडियन रेल से सफर करने की, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे की कई बार हमें अर्जेंट में कहीं जाना पड़ जाता है, उस कंडीशन में हम रेल से सफर करते है, रेल का सफर काफी सस्ता और आरामदायक भी होता है, इस लिए हम सभी मिडिल क्लास लोग सबसे पहले ट्रैन से जाना ही पसंद करते है,


लेकिन अगर हम बात करें रेल रिजर्वेशन की, तो रिजर्वेशन करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्यूंकि इसके लिए हम किसी एजेंट को कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर टिकट बुक करवा लेते है या फिर हम खुद ही रेलवे स्टेशन से लाइन में खड़े होके रेल टिकट बुक करवाते है, कई बार तो हमें रेल टिकट बुक कराने के लिए घंटों भर लाइन में खड़ा होना पड़ता है,
ऐसे में बात आती है की काश हम खुद से रेल टिकट बुक कर पाते तो हमें ना ही लाइन में लगना पड़ता और ही किसी एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत पड़ती, आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट से रेल टिकट कैसे बुक कर सकते है, फिर आपको न ही किसी रेलवे एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे देने की जरुरत है, और ना ही घंटों लाइन में खड़े होने की,


IRCTC की Officaial वेबसाइट या फिर IRCTC की एप्लीकेशन से टिकट बुक करने के लिए हमें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, इसके लिए सबसे पहले IRCTC पे हमें एक IRCTC ACCOUNT बनाना होगा, IRCTC Account कैसे बनाते है वो जानने के लिए यहाँ क्लिक करें, उसके बाद हमारे पास किसी भी बैंक का Debit Crad या फिर Internet Banking की जरूरत पड़ेगी, रेल टिकट बुक करने के लिए आप किसी भी Wallet या फिर Bhim Upi का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,




Step 1 - Irctc Connect अप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें और उसे ओपन करें, या फिर IRCTC की Official वेबसाइट www.irctc.co.in पे जाएँ,
Step 2 - अपने User id से लॉगिन करें,
Step 3 - 4 डिजिट का PIN सेट करें,
Step 4 - Plan My Journey पे क्लिक करें,
Step 5 - From और TO स्टेशन सेलेक्ट करें,
Step 6 - Journey Date सेलेक्ट करें और Search Train पे क्लिक करें,
Step 7 - दिए गए ट्रैन लिस्ट में चेक करें की कौन सी ट्रैन में सीट Available है, फिर Book Now पे क्लिक करें,
Step 8 - Add Passenger पे क्लिक करके passenger की डिटेल्स भरें और Book Ticket पे क्लिक करें,
Step 9 - कैप्चा बॉक्स पे Captcha एंटर करें और Proceed To Payment पे क्लिक करें,
Step 10 - जो भी बैंक या वॉलेट आपके पास हो उसे सेलेक्ट करें और पेमेंट करें, पेमेंट Succesfull होने के बाद आपका टिकट Finaly बुक हो जायेगा,


0 comments: