Update Mobile Number in Aadhar Card:- लगभग 70% लोगों के आधार कार्ड में कुछ ना कुछ गलती जरूर है, किसी का जन्म तिथि गलत है तो किसी के Name का Spelling, सबसे ज्यादा लोगों का तो मोबाइल नंबर ही आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड नहीं है,
ऐसे में जब उन्हें आधार कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है तो वो आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते है, क्यूंकि उनके मोबाइल पे OTP ही नहीं आ पता है, अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ में लिंक हो तो आप आधार कार्ड में कई सरे सारे UPDATE आप घर बैठे ही ऑनलाइन ठीक करवा सकते है,
लेकिन इसके लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज की आपका मोबाइल आपके आधार से लिंक होना जरुरी है, तो इसी सब बात ध्यान में रखते हुए मैं आज आपको बताने जा रहा की की आप अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करवा सकते है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिससे आप बहुत ही आसानी से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है,
Steps 1 :- सबसे पहले दिए गए लिंक पे क्लिक करें, https://ask.uidai.gov.in/#/
Steps 2 :- अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें, जो आप अपडेट करवाना चाहते है,
Steps 3 :- Captcha एंटर करें और Send Otp पे क्लिक करें,
Steps 4 :- अब आपके मोबाइल पे 1 OTP आया होगा उसे एंटर करें और Submit कर दें,
Steps 5 :-अब आप Update Aadhar वाले ऑप्शन पे क्लिक कीजिये, एक नया पेज ओपन होगा,
Steps 6 :- अब आप यहाँ पे पूरा नाम और आधार नंबर डाले, और निचे दिए बॉक्स में Tick करें,जो जो आप अपडेट करवाना चाहते है, और फिर Proceed कर दें,
Steps 7 :- अब आप फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें, Captcha डालें, Send Otp पे क्लिक करें, Otp डाल के Verify करें, और फिर Save & Proceed पे Click कर दें,
Steps 8 :- Disclaimer बॉक्स को टिक करें, और Submit कर दें,
Steps 9 :- अब आपके सामने आपका Appointment ID नजर रही होगी, उसे Copy कर लें, और Book Appointment पे क्लिक करें,
Steps 10 :- अब आपको अपने नियर area के Pincode डालके Aadhar Centre Search करना है, और Book Appointment पे क्लिक करना है,
Steps 11 :- अब आप जो भी हरे रंग में तारीख है उसमे से कोई 1 Date सेलेक्ट कीजिये, फिर अपने अनुसार Time सेलेक्ट कीजिये, Submit कीजिये, फिर कन्फर्म कर दीजिये,
Steps 12 :- अब आपके सामने 1 फॉर्म आ गया होगा, उसे डाउनलोड कर लें, और उसे प्रिंट करा लें,
Steps 13 :- अब उस प्रिंट कॉपी को लेकर उस Aadhar Centre पे चुने गए समय से पहले पहुँच जाये,जिस आधार सेंटर की आपने अपॉइंटमेंट ली है,
Steps 14 :- आपने update की जो भी Request दी हुयी है, वो सब आपको कुछ ही समय के अंदर कर के दे देंगे,
तो इस तरह आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या कोई भी अपडेट करवा सकते है,
Rainbow Riches is certainly one of many slot machines with a Leprechaun theme. It is a fun and exciting sport with loads of fascinating options to keep you entertained, like a bonus round referred to as Pick Me, or Pots of Luck. There is a Wild that helps to create a winning mixture by 바카라사이트 matching sure symbols together. Make sure to concentrate to the Leprechaun’s hat, nevertheless, as this will set off a bonus round.
ReplyDelete