How To Apply Pan Card Online 2020 : दोस्तों वो जमाना जा चूका है जब हमें कोई भी काम को कराने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इन्तजार करना पड़ता था, और तो और कई काम तो ऐसे होते थे जिसे कराने में कई दिन या फिर महीनो लग जाते थे, लेकिन आज की तारीख में हम लगभग हर काम ऑनलाइन घर बैठे ही कर लेते है,
चाहे किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, पहले सभी कामों में हमें काफी वक़्त लगता था, लेकिन आज की इस डिजिटल दुनियां लगभग हर काम आसान हो गया है, ऐसे में आप पैन कार्ड बनवाने को लेकर ही ले लीजिये, पहले हमें पैन कार्ड बनवाने में 15 - 20 दिन लग जाते थे,
लेकिन आज हम कुछ ही मिनटों में पैन कार्ड बनवा सकते है वो भी बिलकुल फ्री में, जी हाँ बिलकुल आपने सही पढ़ा, अब इस डिजिटल इंडिया में पैन कार्ड बनवाना बहुत ही आसान हो गया, अब आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए ना ही कोई पैसे लगेंगे और ना ही आपको 15 -20 दिन का इन्तजार करना पड़ेगा,
बस अगर आपके पास में आधार कार्ड है, और उसमे मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड है तो सिर्फ और सिर्फ 5 मिनट में आपका पैन कार्ड बनके तैयार हो जायेगा, और आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है, तो चलिए हम जानते है हम किस तरह अपना पैन कार्ड बनवा सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में,
NOTE :- INSTANT पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके आधार कार्ड पे कम्पलीट DOB 02-01-1995 कुछ इस तरह होना चाहिए, और साथ ही आपका मोबाइल नंबर भी आपके आधार कार्ड में अपडेट होना चाहिए, और इस बात का खास ध्यान रखें की इससे पहले आपने पैन कार्ड के लिए कभी अप्लाई नहीं किये हो,
Step1 : सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके Income Tax की Official Website पे जाना होगा,
Step2 : अब आपको Instant Pan Through Aadhar पे Click ,करना है,
Step3 : अब Get New Pan पे क्लिक करें,
Step4 : अब अपना आधार नंबर एंटर करें, Captcha बॉक्स में कॅप्टचा डालें और I Confirm That को Tick करके Generate Aadhar Otp पे Click करें,
Step5 : अब आपके मोबाइल पे 1 Otp आएगा, उस Otp को एंटर करें, और अपने आधार को Validate करें,
Step6 : अगर आपके पास Email id हो तो एंटर करें अन्यथा OK/Sumbit कर दें,
Step7 : अब आपके सामने पैन कार्ड बनने से रिलेटेड कुछ मैसेज आ रहा होगा, मतलब आपका बन चूका है,
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें :-
Step1 : वापस Home Page पे आये, Insatnt Pan पे Click करें,
Step1 : अब आपको Check Status/Download PAN पे क्लिक करें,
Step1 : अब अपना आधार नंबर एंटर करें, Submit करें,
Step1 : फिर से 1 Otp आया होगा, उसे एंटर करें और आधार को Validate करें, और अपना Pan Card डाउनलोड कर लें,
0 comments: