Sunday 27 May 2018

पुराने सिम कार्ड हो जायेंगे बंद, सभी नए फ़ोन में लगेंगे Digital E-SIM Card, जाने पूरी खबर




DOT (Department Of Telecommunication) ने बढ़ा दी सिम लेने की लिमिट - अब तक जहाँ आपको अपने आधार कार्ड पे 9 सिम कार्ड तक Activate करवाने की सुविधा मिलती थी, अब सभी ग्राहक उसकी जगह आप 18 सिम तक Activate करवा सकते है अपने आधार कार्ड से,

सरकार ने दे दी ई सिम को मंजूरी, अब नहीं पड़ेगी जरूरत फिजिकल सिम कार्ड की -जैसा की अभी तक हम सभी Physical SIM कार्ड का इस्तेमाल करते थे अपने स्मार्टफोन के लिए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, ये सिम फ़ोन में ही Inbuild रहेगा, ये सर्विस बहुत ही जल्द आने वाले मोबाइल फ़ोन्स में देखने को मिल जायेगे,



आने वाले समय में जब भी आप कोई नया मोबाइल फोन खरीदेंगे तो उसमे आपको कोई भी सिम स्लॉट देखने को नहीं मिलगा, आने वाले सभी स्मार्ट फोन्स में डिजिटल सिम कार्ड इनबिल्ड किया जायेगा, उस मोबाइल में inbuild E-Sim को आपके पर्सनल मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया दिया जायेगा, नंबर अपडेट की सर्विस भी आपको उसी मोबाइल शॉप पे मिल जाएगी, जहाँ से आप नई मोबाइल Purchase करेंगे !

मोबाइल नंबर पोर्ट कराना हो जाएगा और भी आसान - Future में अगर आपको अपना Sim Card  Port भी करवाना पड़ जाये तब भी आप इस inbuild Digital E-Sim को दूसरे ऑपरेटर के साथ Update करवा सकते है,

अभी तक आपको नंबर पोर्ट करवाने में लगभग 7 से 10 दिन का समय लग जाता था, लेकिन अब इस डिजिटल E-Sim की Service के बाद आप का Sim दूसरे ऑपरेटर के साथ 30 मिनट के अंदर ही अपडेट कर दिया जाएगा,

नंबर पोर्ट इतनी जल्दी इसलिए हो पाएगा क्योंकि आने वाले सभी नए मोबाइल में Digital E-Sim Card होगी,  इसीलिए आपका नंबर इतनी जल्दी PORT हो सकेगा

0 comments: