Earn Rs-10000 Cash Back From Indian Railway - जब से आधार कार्ड चलन में आया है, तब से लगभग हर एक Service को आधार से लिंक करना Copelsery कर दिया गया है हमारी Goverment की तरफ से, अगर कोई ऐसी कोई SERVICE बची भी है, जहाँ की आधार COMPELSARY नही है, तो वहां कुछ COMPONY हमें, 50, 100, 200 तक का Cash Back का लालच दे देती है, जिससे की हम चाह के भी अपने आप को रोक नही पाते है,
अब जब इतनी सारी Compony अपने Service ko आधार कार्ड से लिंक करवाने पे Cash Back भी दे रही है, तो भला ऐसे में IRCTC अपने आप आप को कैसे रोक सकती है, जी हाँ, Indian Railway आपको अब तक का सबसे बड़ा Cash Back ऑफर दे रही है, जिसमे कीआपको 100 नही, 200 नही, बल्कि पूरे 10000/- दस हजार का CASH BACK जीतने का मौका दे रही है,
अगर आप भी IRCTC से 10000 CASH BACK कमाना चाहते है, तो कुछ IRCTC के नियम का पालन करना होगा, जो की बहुत ही आसन है,
बस इसके लिए आपको वही छोटा सा काम करना होगा, आपको अपने IRCTC ACCOUNT से AADHAR CARD को LINK करना होगा, और कुछ Term & Conditions है, जिसे Follow कर आप भी इस स्कीम का हिस्सा बन सकते है,
भारतीय रेलवे के मुताबिक, आधार लिंक करने के बाद जब भी आप अपने IRCTC ACCOUNT से टिकट बुक करेंगे तो आपका PNR नंबर इस स्कीम में शामिल हो जाएगा। फिर कंप्यूटर की मदद से हर माह 5 विजेता चुने जाएंगे।
जिस-जिस महीने आप टिकट की बुकिंग करेंगे उसके अगले ही महीने के पहले सप्ताह में आपको पता लग जाएगा कि आप जीते हैं या नहीं। इस स्कीम में विजेताओं की जानकारी IRCTC तो SITE पे डालेगा ही, साथ ही साथ IRCTC आपको E-MAIL के जरिये भी सूचित कर देगी,
- ये स्कीम दिसंबर 2017 से ही शुरू हो चुकी है, और ये June 2018 तक चलने वाली है।
IRCTC ACCOUNNT से आधार लिंक :-
- IRCTC पे User id और Password डालकर Login करें,
- My Profile - Aaadhar kyc पे click करें,
- अब निचे दिए गए Box में अपना Aadhar Number डालकर Verify करवाए,
ध्यान रहे...IRCTC ACCOUNT से आपका आधार लिंक तभी होगा, जब आपका IRCTC ACCOUNT का DOB और आधार कार्ड का DOB जब दोनों Same हो,
0 comments: