Tuesday 3 September 2019

Voter ID Card Kaise Banaye? – Voter ID Card Banane Ke Liye Online Apply Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में!


Voter Id Card Apply Online 2019 : दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना Voter id Card नहीं बनवाया है, या फिर अगर आपके Voter id Card में कोई अपडेट करवाना हो तो इस पोस्ट के साथ बने रहिये, क्यूंकि आज की इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की आप अपने Voter id Card के लिए (How To Apply Voter Card Online 2019 in Hindi ) Online Apply कैसे कर सकते है, 

दोस्तों इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जिनका Voter Id Card अभी तक नहीं बना है, या फिर उसने Online Voter id Card apply तो किया लेकिन उनका Voter Id Card बना नहीं, आखिर में दौर भाग करते करते उन्होंने छोड़ ही दिया, लेकिन दोस्तों पहले की दुनियां से आज की दुनियां में बहुत फर्क है, 



क्यूंकि आज की तारीख हम लगभग हर ऑनलाइन काम अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर लेते है, अब ऐसे में बात आती है Voter id Card Online Apply करने की तो आज तारीख में हम Voter id Card के लिए भी ऑनलाइन घर बैठे Voter id card ke liye online apply कर सकते है, बस जरुरत है हम अपने कुछ डॉक्यूमेंट की, 

जिससे हमारी पहचान हो सके और हमारा voter id card के लिए  Addresh Verification हो सके, आप आइडेंटिटी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ के लिए Govt. द्वारा जारी किये गए किसी भी id proof का इस्तेमाल कर सकते है, जिसे की....आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, स्कूल सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक,... इत्यादि 

Voter ID Kaise Banaye Online

सबसे पहले आपको ये जान लेना होगा की हमें वोटर कार्ड बनवाने के लिए ( क्या क्या चीज की जरुरत पड़ेगी, निचे दिए दिए गए सभी Document को Scan करके अपने कंप्यूटर में SAVE कर लें,

  1. Passport Size फोटो ,
  2. Identity Proof के लिए कोई Document 
  3. Addresh Proof के लिए कोई Document

सभी डॉक्यूमेंट वगैरह कम्पलीट हो जाने के बाद सबसे पहले NVSP की Official Website www.nvsp.in पे जाना होगा,  प्रोसेस करना होगा, निचे बताये गए सभी Steps को Follow करके आप आसानी से Voter id Card ke liye Online घर बैठे apply कर सकते हैं,

  • Indane Gas LPG ID 17 Digit Number कैसे निकालें


Voter ID Card Banane Ke Liye Online Apply Kaise Kare

Step 1 - www.nvsp.in पे जाये, और अपने मोबाइल नंबर से रेजिस्टर्ड करें,
Step 2 - दिए गए सभी box को सही सही भरें, और Register पे Click करे,
Step 3 - अब आप अपने मोबाइल और पासवर्ड की मदद से NVSP में लॉगिन करें,
Step 4 - उसके बाद Left Side में दिए गए Fresh Inclusion/Enrollment पे क्लिक करें,
Step 5 - अब Citizenship चुने और और Next पे click करें,
Step 6 - अब अपना Full Name, Full Addresh और साथ ही Apna कोई एक Addrsh Proof की Copy Upload करके Next पे क्लिक कर दें,



Step 7 -  अब आपको यहाँ पे Date Of Birth वगैरह और साथ ही कोई Age Proof की कॉपी Upload करनी होगी, और Next बटन पे क्लिक करना है,
Step 8 - अब अपना विधान सभा क्षेत्र सेलेक्ट करें, और Next करें,
Step 9 - अब फिर से यहाँ सभी दिए गए Box को सही सही भरें, और साथ ही अपना Photo अपलोड करें, और Next बटन पे क्लिक करें,
Step 10 - अगर आप दिव्यांग ( Diffrenntly Abled ) वगैरह है तो, ऊपर दिए गए Collom में Tick करें, अन्यथा निचे दिए गए Box को Fill करके Next बटन पे क्लिक कर दें,





अब आपके सामने पूरा fill किया हुआ Complete Form आ जायेगा, उसके बाद अब आप Carefully एक एक Details को check कर लें की वो सही है या नहीं है, अगर कुछ गलत हो तो Back बटन पे क्लिक करके दिए गए Details को सही करें, उसके बाद Print वाले Option पे क्लिक करके फॉर्म Save कर लें, या Print कर len, 

अब आपका Form Succesfully Submit हो गया है, आपके सामने Reference Number भी Show हो रहा होगा, जिसके द्वारा आप अपने किये गए Online Apply Voter id Card को Anytime Track कर सकते है की आपकी आपकी आपकी एप्लीकेशन की स्तिथि है, इसके बाद आपको कुछ भी प्रोसेस नहीं करना है, बस आपको इन्तजार करना है, की कब आपके घर पे Voter id card verification करने वाले आते है, उसके बाद आपका voter id card बन जायेगा। धन्यवाद 

0 comments: