Sunday 8 April 2018

अपनी आवाज को Railway Computerised Announce Sound Effect में कैसे कन्वर्ट करें ?

नमस्कार दोस्तों  SelfGyan.com के एक और पोस्ट में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं एक ऐसी Website के बारे में, जहाँ से की आप अपने ''रिकॉर्ड किये हुए आवाज'' को रेलवे कंप्यूटराइज Voice में Convert कर सकते हैं,

जैसा की आपने रेलवे स्टेशन पे सुना होगा की जब कोई ट्रेन आने वाली होती है, तब ट्रेन के बारे में Announce किया जाता है, की ''गाडी संख्यां 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस Via समस्तीपुर......'' वो एक Computerised Voice होता है, Same इसी तरह का Voice Effect आप अपनी आवाज में भी लगा सकते है,



आज जिस वेबसाइट के बारे में मैं बताने जा रहा हूँ, उस Website पे Computerised Voice के अलावा भी ढेर सारे Voice Effect दिए गए है, जो की Copyright free है, आप इसे अपने YouTube Videos के लिए भी इस्तेमाल में ले सकते है,

ऐसे तो आपको Internet पे ढेर सारी Website या Software मिल जाएंगे, लेकिन जब आप उसे इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे तो आपको ये समझ में ही नहीं आएगा की Voice Effect Change कैसे करे, लेकिन इस website का Simple सा Interface है, जो की कोई भी भी इस्तेमाल कर सकता है,



तो चलिए जान लेते हैं किस तरह से हम अपने Voice को Convert कर सकते है :-



  • सबसे पहले इस https://voicechanger.io/ वेबसाइट पे जाएं, और वहां पर आप अपनी आवाज में कुछ भी रिकॉर्ड कर ले ''Use Microphone'' बटन पे click करके, या फिर अगर आपने कोई भी ऑडियो पहले से रिकॉर्ड कर रखा है तो ''Upload Audio'' बटन पे Click करके Audio File Upload कर लें,

  • अब जिस भी Sond Effect में अपनी आवाज को Convert करना चाहते है उसके अवतार पर क्लिक करें , 


  • Click करने के बाद कुछ ही सेकंड में Process Complete हो जायेगा, और आपको वहां नए Voice Effect Play हो जायेगा, और आपको ओनी नयी आवाज सुनने को मिलेगी,

  • Convert किये हुए Sound Effect को Download करने के लिए, दाहिनी साइड में दिए गए Download के Symble बटन पे Click कर आप डाउनलोड कर सकते है !



0 comments: