Saturday 7 April 2018

15705 कटिहार - दिल्ली Humsafar Express Via Saharsa Jn.'जाने क्या है खास सुविधा' 15706 Old Delhi - Katihar हमसफ़र एक्सप्रेस Time Table

15705 कटिहार - दिल्ली Humsafar Express Via Saharsa Jn...15706 Old Delhi - Katihar हमसफ़र एक्सप्रेस Time Table

www.selfgyan.com


दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिहार से चलने वाली जितनी भी ट्रेनें हैं जो दिल्ली आती है, उन सभी ट्रेनों में हमें बहुत भीड़ मिलती है चाहे हम दिल्ली से बिहार जा रहे हो या फिर बिहार से दिल्ली आ रहे हैं, हमें दोनों तरफ से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर हमें Urgent में बिहार से दिल्ली सफर करना हो तो हमें कंफर्म सीट ही नहीं मिल पाती है, ऐसे में धक्के मुक्के खा के ही सफ़र करना पड़ता है,

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार दौरे पर हम बिहार वासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है जो कि [ कटिहार से दिल्ली ] और [ दिल्ली से कटिहार ] सफर करने वाले यात्रियों को पहले जितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब उन परेशानियों से निजात मिलेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Katihar से Delhi के लिए एक नई ट्रेन की घोषणा कर दी है, जिसका नाम 'चंपारण हमसफर एक्सप्रेस' 15705/15706 Champaran Humsafar Express. दिया गया है,


कब से यात्रा कर सकेंगे यात्री :-
  • Katihar - Old Delhi 15705 Champaran Humsafar Express.ट्रेन का उद्घाटन 10 अप्रैल 2018 को श्री नरेंद्र मोदी जी  दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे और यह ट्रेन 13 अप्रैल 2018 से सभी आम जनता के यात्रा के लिए शुरू कर दी जाएगी !

कैसे कर सकते है टिकट बुक और कब से :-

  • आप काउंटर से टिकट बुक करवा सकते हैं !
  • आप अपने Personal Irctc id से भी टिकट बुक कर सकते हैं !
  • आप किसी Irctc Agent से भी Ticket Book करवा सकते हैं !
  • Ticket Booking Start हो चुकी है, आप Irctc.co.in से book कर सकते है !
www.selfgyan.com


आगमन प्रस्थान समय :-
  • 15705 Humsafar Express. कटिहार से सुबह 05:40  बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी, और दिल्ली से 15706 Humsafar Express. दोपहर 1:45 पर ट्रेन खुलेगी और यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:15 पे कटिहार पहुंचेगी !

कौन कौन से स्टेशन से होके गुजरेगी ट्रेन :-
  • 1383 किलोमीटर के लंबे इस रूट  मैं Total 16 Stopage दिए गए हैं, यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से चलने के बाद कानपुर सेंट्रल, लखनउ, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर जंक्शन, कप्तानगंज, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया, मोतिहारी, बापूधाम, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, सहरसा जंक्शन, मधेपुरा, पूर्णिया जंक्शन रुकते हुए कटिहार जंक्शन पहुंचेगी। 


किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन:-
  • कटिहार से सुबह 05:40 बजे खुलने वाली ट्रेन पूर्णिया सुबह 06:50 , सहरसा 09:00, खगड़िया 10:40, समस्तीपुर 12:15 , मुजफ्फरपुर दोपहर 01:20, मोतिहारी 02:33, नरकटियागंज शाम 04:15, गोरखपुर रात 08:30, लखनऊ सुबह 3.55, कानपुर 6.10 और दिल्ली सुबह के 11.40 बजे पहुंचेगी !
  • दिल्ली से दोपहर 01:45 बजे खुलेगी, ट्रेन कानपूर शाम 07:05,  लखनऊ रात 8.40,  गोरखपुर सुबह 04:50,  नरकटियागंज 08:05,  बापूधाम मोतिहारी 09:18,  मुजफ्फरपुर 11:15,  समस्तीपुर 12:15,  खगड़िया दोपहर 01:53,  सहरसा शाम 03:20,  पूर्णिया 05:55 और कटिहार शाम 07:20 बजे पहुंचेगी। 

सबसे ज्यादा/कम समय कौन से स्टेशन पे रुकेगी ट्रेन :-
  • सबसे अधिक देर तक सहरसा और लखनऊ स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस 25-25 मिनट तक रुकेगी !
  • सबसे कम खगड़िया और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर 2-2 मिनट ही रुकेगी !



क्या है खास सुविधायें इस ट्रेन में :-
  • 3A कोच होंगे और ट्रेन में GPS आधारित LED DISPLAY SYSTEM लगा होगा !
  • इस सिस्टम के जरिए ट्रेन की स्पीड और स्टेशन के बारे में जानकारी आपको मिलती रहेगी !
  • ट्रेन के कोच में धुएं के लिए Alarm System लगा होगा ! 
  • पैसेंजरों की सुविधा के लिए चाय, काफी की वेंडिंग मशीन, हॉट बॉक्स और रेफ्रिजरेटर लगाया गया है !
  • ट्रेन में CCTV और Passenger Information System भी होगा !


0 comments: