Kisi ke Bhi Mobile Ka Sab Kuchh Dekhen Apne Mobile Me
लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम कुछ नया जानने की कोशिस में कई बार फ़ोन की सेटिंग्स को भी छेड़ देते है और फिर हमारा फ़ोन कुछ अलग अलग तरह के हरकतें करने लगता है, फिर हम परेशान हो जाते है और अपने यार दोस्तों को फ़ोन करके पूछते है की मेरे फ़ोन में ये problem आ गयी है, इसे दूर करने के तरीके बताओ,
लेकिन जब आप अपने दोस्त के पास फ़ोन करते है तो आपका दोस्त आपकी फ़ोन की सेटिंग्स को सही से नहीं समझ पाता होगा या फिर आप उसे सही से नहीं समझा पाते होगें, क्यूंकि सभी compony के फ़ोन में अलग अलग तरह के Features होते है, ऐसे में उस Features को Call पे समझ पाना थोडा मुस्किल हो जाता है,
लेकिन जब वही फ़ोन सामने वाले के हाथ में हो तो वो आसानी से सभी Phone की Settings को समझ सकता है, और आपके फ़ोन की Problem को दूर कर सकता है, लेकिन जब आपका दोस्त आपसे दूर बैठा है तो आप अपना फ़ोन उसे दे ही नहीं सकते, तो उपाय क्या है,
आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिसमे की आप अपने फ़ोन की Display सामने वाले के साथ share कर सकते है, और आप use Point by Point बता सकते है की मेरे फ़ोन में ये Problem आ रही है, चाहे आपका दोस्त विदेश में ही क्यूँ ना बैठा हो, वो आपके फ़ोन की सारी problem को दूर कर सकता है घर बैठे ही, जो भी आपके फ़ोन में होगा वो सब उसे दिखाई देगा, और वो manualy ठीक कर देगा,
- तो चलिए जान लेते है ये किस तरीके से काम करता है.
Step 1. सबसे पहले Play Store से Team Viewer और Team VIewer Quick Support इंस्टाल कर लें अपने मोबाइल में, और Same यही दोनों Apps अपने दोस्त के भी फ़ोन में Install करवा दें,
Step 2. अब आप जिस भी मोबाइल को अपने मोबाइल पे Access करना चाहते है, उस मोबाइल में Team VIewer Quick Support Open कीजिये, और फिर आपको id Number और Password दिखाई देगा,
Step 3. अब आप अपने मोबाइल में Team Viewer Open कीजिये, फिर वहां Option आएगा User id & Password डालने का, वहां पे वो id & password डालिए जो आपके दोस्त के मोबाइल में Show हो रहा है, उसके बाद Connect पे click करें,
Step 4. उसके बाद आपके दोस्त के मोबाइल पे एक PopUp आएगा Access करने के लिए, तो उसमे Allow पे click कर दीजिये, अब आप पूरी तरह से सामने वाले का मोबाइल Access कर सकते है पूरी दुनियां में कहीं से भी !
Thanks. |
0 comments: